बहू-बेटे के झगड़े में लायसेंसी बंदूक से 'फायर', पिता घायल, देखें वीडियो



घमापुर में देर रात वारदात, अस्पताल पहुंचा वृद्घ

जबलपुर। जबलपुर। बेटे-बहू के मामूली घरेलू विवाद को शांत कराने की कोशिश में सोमवार रात एक पिता गोली लगने से घायल हो गया। यह हादसा नगर निगम में पूर्व में बाउंसर के रूप में काम कर चुके बेटे ने गुस्से में आकर अपने पिता पर गोली चला दी थी, जिससे पिता के दोनों पैरों में गोली के छर्रे लगे।

घमापुर पुलिस के मुताबिक यह वारदात सरकारी कुआं मरघटाई की है। इस जगह पर रहने वाले जगदीप चीप ने पुलिस को बताया कि उसके बेटे योगेश चीप नगर निगम में बाउंसर का काम करता था, सोमवार को अपनी पत्नी के साथ विवाद कर रहा था। बेटे-बहू में हो रही तनातनी को देखकर जगदीश ने उनका बीच-बचाव करने का प्रयास किया। गुस्से से तमतमाए बेटे ने फायर कर दिया। गोली चलने से उसके छर्रे पिता के पैरों में लगे।

काम को लेकर विवाद

जगदीश ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा किसी सोने-चांदी की दुकान में काम कर रहा है। वह उसे फिर से नगर निगम में नौकरी करने को कह रहा था, जिसे लेकर विवाद बढ़ गया था। इस दौरान आवेश में आकर बेटे ने गोली चला दी थी।

आरोपी गिरफ्तार

गोली चलने की सूचना मिलते ही घमापुर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया। जगदीश चीपर की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी पुत्र योगेश चीपर को गिरफ्तार कर लिया।


Post a Comment

Previous Post Next Post