एमपी : सिवनी हवाला मामले में एसडीओपी, टीआई सहित 5 पुलिसकर्मी हिरासत में, 6 फरार, सीएम ने ट्विट पर दी जानकारी


सिवनी.
मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में पुलिसकर्मियों द्वारा हवाला के तीन करोड़ रुपए के बंदरबांट के आरोप मामले में मुख्यमंत्री के निर्देश पर डीजीपी कैलाश मकवाना ने मंगलवार को निलंबित एसडीओपी पूजा पांडे समेत 11 पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज करने के बाद बाद लखनवाड़ा थाना में मामला दर्ज कर पूजा पांडे, बंडोल थाना प्रभारी अर्पित भैरम सहित पांच पुलिसकर्मियों को हिरासत में ले लिया गया। वहीं शेष छह पुलिसकर्मी फरार बताए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ट्वीट करके पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज होने की जानकारी दी। उन्होंने पोस्ट किया कि मध्यप्रदेश में कानून सबके लिए समान है। सिवनी हवाला मनी लूट प्रकरण में एसडीओपी समेत 11 पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज की गई है। पांच को हिरासत में लिया गया है। कानून का उल्लंघन करने वालों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा। प्रदेश में सुशासन और कानून व्यवस्था सर्वोपरि है।

डीआईजी पहुंचे सिवनी पुलिस कंट्रोल रूम

डीजीपी के आदेश के कुछ देर बाद डीआईजी राकेश सिंह भी सिवनी पुलिस कंट्रोल रूम पहुंच गए हैं। संभवत: कुछ देर में वह प्रेस कान्फ्रेंस भी करेंगे। इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post