खबर है कि किशनगढ़ (अजमेर) राजस्थान निवासी हरिओम वैष्णव अपने दो साल के बेटे राघव व मां सरिता के साथ बागेश्वर धाम दर्शन करने आए थे। शाम को हरिओम बागेश्वर धाम परिसर में एक हाथ ठेला समोसे की दुकान पर पहुंचे थे। जहां पर खड़े दो बैल आपस में लडऩे लगे। उनके भिडऩे से भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। उसी समय बैलों के धक्के से दादी की गोद में बैठा राघव फिसलकर खौलते तेल की कढ़ाई में जा गिरा। राघव को गिरता देख दादी सरिता ने तुरंत उसे निकालने की कोशिश की, खौलते तेल के कारण उनके दोनों हाथ बुरी तरह झुलस गए। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत मदद की और धाम के सेवादारों ने एम्बुलेंस बुलाकर दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल के बर्न वार्ड में डॉक्टर रोशन द्विवेदी ने बताया कि बच्चे की हालत नाजुक है। उसका इलाज चल रहा है। हालांकिए वृद्ध महिला सरिता ने अपने हाथों का इलाज कराने से इनकार कर दिया है।