जबलपुर। रांझी के इंद्रा नगर में एक पति सोमवार की रात गहरी नींद में सोता रह गया और उसकी पत्नी ने फंदे पर लटकर जान दे दी। आखिर, पत्नी ने ऐसा क्यों किया? उसकी ऐसी क्या मजबूरी थी? इन सब सवालों को पुलिस टटोल रही है।
रांझी पुलिस ने बताया कि मंगलवार को इंद्रा नगर निवासी नितिन खरे ने सूचना दी कि उसकी बहन निशा दास रविदास मंदिर के पास किराए के मकान में पति जोन दास के साथ रहती थी। उसने सोमवार रात लगभग 1-30 बजे से सुबह लगभग 7-30 बजे के बीच दीवाल मे लगे लोहे के कपड़े टांगने वाले हेंगर से चुनरी बांधकर फंदे पर लटक गई। बहन का शव घर में फंदे पर लटका हुआ मिला था। उसका पति पलंग पर सोता रहा।
तिलवारा पुलिस ने बताया कि सांई मोटर्स के सामने सगड़ा में एक नव विवाहिता द्वारा आत्महत्या किए जाने की सूचना पर पुलिस मेडिकल पहुंची थी। मृतक की शिनाख्त मुस्कान पटेल के रूप में की गई है। मृतक की मां संध्या पटेल ने बताया कि वह मजदूरी करती है। उसकी बेटी मुस्कान पटैल ने लगभग 2 वर्ष पहले सगड़ा निवासी राकेश राजपूत के साथ प्रेम विवाह किया था। 27 अक्टूबर की शाम लगभग 7.30 बजे उसे सगड़ा निवासी गोल्डी राजपूत ने फोन कर बताया कि मेडिकल अस्पताल पहॅुचो, मुस्कान की मृत्यु हो गई है। वह अपने पति के साथ पहुंची तो देखा स्टेªचर पर उसकी बेटी मुस्कान मृत अवस्था में पड़ी थी।
