जबलपुर में भाई-भाभी की हत्या क रके फरार आरोपी कटनी से गिरफ्तार, रिश्तेदार के घर में काट रहा था फरारी

 


जबलपुर। घमापुर क्षेत्र में जमीन विवाद पर अपने बड़े भाई व भाभी की हत्या करके फरार आरोपी बबलू चौधरी को आज पुलिस ने कटनी से गिरफ्तार कर लिया है। बबलू कटनी में अपने रिश्तेदार के घर में छिपा था, जिसपर एसपी ने दस हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था।       

                                     पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घमापुर क्षेत्र में रहने वाले संजू चौधरी का अपने छोटे भाई बबलू चौधरी के साथ नमकीन के कारखाने की जमीन के बटवारें को विवाद चल रहा था। विवाद के चलते बबलू ने बड़े भाई संजू व बबीता चौधरी पर चाकुओं से वार कर हत्या कर दी। हत्या की वारदात के बाद आरोपी बबलू फरार हो गया। जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही थी। यहां तक कि एसपी ने आरोपी बबलू पर दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। इसके बाद भी पुलिस की टीमें दबिश दे रही थी, इस दौरान खबर मिली कि आरोपी बबलू चौधरी कटनी में अपने एक रिश्तेदार के घर में छिपा हुआ है। जल्द ही कटनी से फरार होकर उत्तर प्रदेश की तरफ भागने की फिराक में है। खबर मिलते ही पुलिस की टीम कटनी पहुंच गई और आज दोपहर बबलू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा आरोपी को जबलपुर लाकर हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद किया जाएगा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post