रामपुर में हवाईफायर कर नयागांव के जंगल में बदमाश ने छिपाई थी पिस्टल, देखें वीडियो



जबलपुर।
रामपुर के बेन मोहल्ला में हवाईफायर कर दहशत फैलाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गोरखपुर पुलिस के मुताबिक घटनास्थल रामपुर में फायर करने के बाद आरोपी ने नयागांव के जंगल में पेड़ के नीचे छिपा कर रखी थी।

गोरखपुर सीएसपी एमडी नागोतिया ने बताया कि 25 अक्टूबर की रात शरद बेन ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दोपहर लगभग 2 बजे बेन मोहल्ला के बाहर मैदान में खड़ा था। आजाद चौक निवासी निशांत सोनकर से उसके भाई शिवा सोनकर का विवाद चल रहा है। उसके भाई शिवा बेन एवं साहिल बेन ने निशांत सोनकर के लड़के राजवीर सोनकर को मारा था। इसी बात को लेकर निशांत सोनकर अपने परिवार के लोगोें के साथ उसके मोहल्ले के पास मैदान मे आया। निशांत सोनकर उसे एवं उसके भाई को गाली गलोज करते हुये बोला कि तुम लोग मेरे लड़के के साथ मारपीट किये थे। मैं तुम लोगों को छोडूंगा नहीं, कहते हुये निशांत सोनकर ने हवाई फायर कर दिया था। सीएसपी का कहना है कि पुलिस टीम ने भरतीपुर में दबिश देते हुये फरार आरोपी निशांत सोनकर को पकड़ा। आरोपी से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अपने साथी राजदीप सोनकर के साथ मिलकर घटना करना स्वीकार किया। वारदात में प्रयुक्त पिस्टल को नयागांव के जंगल में छिपाकर रखना बताया। पुलिस ने आरोपी निशांत की निशादेही पर नयागांव जंगल में दबिश देते हुये बरगद के पेड़ के नीचे छिपाकर रखी 1 देशी पिस्टल जिसकी मैग्जीन में 1 कारतूस लोड था, को जब्त किया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post