जबलपुर। ना केवल राष्टीय स्वयंसेवक संघ,बल्कि भारतीय जनता पार्टी में ये संभावनाएं व्यक्त की जा रही हैं कि जबलपुर की आरएसएस की बैठक के अंतिम दिन संघ के वर्तमान संघ प्रमुख मोहन भागवत अपने नए उत्तराधिकारी का ऐलान कर सकते हैं। यानी जबलपुर की जमीन से संघ के नए प्रमुख की घोषणा की संभावनाएं बलवती हैं। संघ के उच्च पदाधिकारियों ने इस संभावना पर पूरी तरह से हामी नहीं भरी है,लेकिन इसे पूरी तरह से नकारा भी नहीं है।
-75 वाला आंकड़ा
संघ के सूत्रों के अनुसार, चूंकि मोहन भागवत की उम्र के 75 वर्ष पूर्ण होने पर पिछले दिनों काफी चर्चाएं हुईं थी,अब ये लग रहा है कि वो चर्चाएं निराधार नहीं थीं,क्योंकि जब संघ की बैठक जबलपुर में होने की कार्ययोजना तैयार की जा रही थी,तभी से संघ में अंदरूनी तौर पर इस बात पर भी चर्चा हुई थी। हालाकि,संघ की परिपाटी रही है कि वो इस तरह की योजना को लेकर गोपनीयता बरतते हैं।
-कौन होगा नया प्रमुख
इधर,संघ के पदाधिकारियों में इस बात को लेकर गहन मंथन किया जा रहा है कि अब अगला संघ प्रमुख कौन होगा। सूत्रों का दावा है कि नए प्रमुख को लेकर संघ के ही कोर ग्रुप में पूरा विचार-विमर्श किया जा चुका है, बस ऐलान की देर है। इधर, भाजपा के भोपाल और जबलपुर में बैठे नेताआंे को भी इस संभावित परिवर्तन की भनक तो है,लेकिन उन्हें इससे ज्यादा कुछ नहीं मालूम।
-क्या कहा था भागवत ने
गौरतलब है कि इसी साल बीते महीने जब श्री भागवत ने अपनी उम्र के 75 वर्ष पूर्ण किए थे, तब दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में उनसे पूछा गया था कि क्या वे अब रिटायरमेंट लेंगे। इस पर श्री भागवत ने दो टूक कहा था कि वे अभी इस बारे में नहीं सोच रहे हैं। उनके इस बयान के लिहाज से देखा जाए तो नए उत्तराधिकारी की घोषणा की संभावना कमजोर होती है,लेकिन अब,जो ताजातरीन समीकरण बनते दिखाई दे रहे हैं,उनके अनुसार तस्वीर कुछ और रंग दिखा सकती है।
