कांचघर में शुक्रवार रात घटनास्थल पर भगदड़। फाइल फोटो
जबलपुर। कांचघर-घमापुर दशहरा चल समारोह में शुक्रवार देर रात भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुए बवाल के दौरान गोली चली है कि कोई और आवाज थी, इस बात की तस्दीक पुलिस कर रही है। पुलिस ने मौके पर सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो को एकत्र कर लिया है। पुलिस अभी तक यह निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है कि मौके पर हवाई फायर हुए हैं। गौरतलब है कि दोनों दिग्गज पार्टियों के शामिल होने से इस मामले में पुलिस बैकफुट पर आ रही है और मामले को जैसे-तैसे दबाने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने अभी तक यह भी पुष्टि नहीं की है कि इस वारदात में कोई घायल भी हुआ है। शनिवार दोपहर तक इस प्रकरण में किसी के भी खिलापफ पफआईआर नहीं की गई है।
एएसपी सूर्यकांत शर्मा का कहना है कि कांचघर दशहरा समारोह चल रहा था। चौराहे पर भाजपा और कांग्रेस के टेंट लगे थे। वहां कुछ उहापोह की स्थिति निर्मित हुई थी। यह बात सामने आई थी कि वहां गोली चली है, जिसकी तस्दीक की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इसमें यदि गोली चलने की पुष्टि होती है तो वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। मौके पर कोई भी घायल नहीं मिला है, धायल की खोजबीन की जा रही है। घायल सामने आएगा तो कार्रवाई की जाएगी।
ये रहा मामला
कांचघर-घमापुर दशहरा चल समारोह के दौरान भाजपा और कांग्रेस खेमे के बीच झड़प हो गई थी, जिसमें दोनों ओर से मारपीट भी हुई थी। इस दौरान आठ-दस हवाई फायर किए गए थे। वायरल वीडियो में गोलियां चलने की आवाज सुनाई दी गई थी। लोगों में भगदड़ मच गई थी।