अहमदाबाद. भारत और वेस्टइंडीज के बीच अहमदाबाद में पहला टेस्ट मैच खेला गया इस मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया और जीत हासिल की. भारत के गेंदबाजों ने पहले कमाल किया और विंडीज को 162 रनों पर समेट दिया. इसके बाद भारत ने बल्लेबाजी करते हुए 448 रन बना डाले और पारी घोषित कर दी. ऐसे में विंडीज की टीम 286 रनों से पीछे थी और वे 146 रनों पर ऑलआउट हो गए और टीम इंडिया ने इस मुकाबले को पारी और 140 रनों से अपने नाम कर लिया.
भारत ने इसी के साथ 2 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर से नई दिल्ली में खेला जाएगा। शनिवार को मैच के तीसरे दिन वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में 45.1 ओवर में 146 रन पर ऑलआउट हो गई। एलिक एथनाज 38, जस्टिन ग्रीव्स 25 रन बनाकर आउट हुए। रवींद्र जडेजा ने 4 विकेट झटके। मोहम्मद सिराज को 3 विकेट मिला। कुलदीप यादव को 2 और वॉशिंगटन सुंदर को एक विकेट मिला। इससे पहले भारतीय टीम ने पहली पारी 448/5 पर डिक्लेयर की। टीम को पहली पारी के आधार पर 286 रन की बढ़त मिली। मैच के पहले दिन वेस्टइंडीज 162 रन ही बना सका था।