पटना. बिहार की राजधानी पटना में महागठबंधन की बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई और तेजस्वी यादव का नाम महागठबंधन के मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में घोषित किया गया. वहीं मुकेश सहनी को उप मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया गया. कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने इसकी घोषणा की.
उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने पर दो उप मुख्यमंत्री होंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस का जो मंच तैयार किया गया, वहां पोस्टर में सिर्फ तेजस्वी यादव का चेहरा ही रखा गया. यानी महागठबंधन ने घोषित कर दिया है कि पूरा चुनाव तेजस्वी के चेहरे पर ही लड़ा जाएगा. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये सवाल भी उठाया गया कि अब एनडीए बताए कि उनका सीएम फेस कौन होगा?
अपने नाम की घोषणा होने के बाद तेजस्वी ने कहा कि हमारी तरह एनडीए की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों नहीं होती. चुनाव बाद जेडीयू को खत्म करने की कोशिश हो रही है. एनडीए का कोई सीएम चेहरा नहीं है. एनडीए ने नीतीश कुमार को सीएम चेहरा घोषित नहीं किया है. बीजेपी नीतीश कुमार को सीएम नहीं बनाएगी. एनडीए में नीतीश कुमार के साथ अन्याय हो रहा है.
तेजस्वी के नाम की घोषणा करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने कहा कि हम अमित शाह जी और उनकी पार्टी के अध्यक्ष से पूछना चाहते हैं कि आपके गठबंधन का सीएम चेहरा कौन है? यह हमारी मांग इसलिए है क्योंकि हमने देखा कि महाराष्ट्र चुनाव तत्कालीन सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में लड़ा गया था, लेकिन बाद में हमें पता चला कि किसी और को मुख्यमंत्री चुन लिया गया.
