निजी एजेंसी के कर्मचारी गौरीघाट में चिपका रहे थे पोस्टर,भोपाल की एजेंसी का नाम आ रहा सामने
जबलपुर। ‘ाहर के रामपुर से लेकर गौरीघाट तक के इलाके में भोपाल की एक एजेंसी ‘दूध शाकाहार नहीं है' इस आशय के पोस्टर लगा रही थी,तभी पुलिस को सूचना मिली और पुलिस ने एजेंसी का काम रोक दिया और तीन युवकों को हिरासत में ले लिया है। मामले की जांच जारी है। पुलिस का कहना है इस तरह के पोस्टर लगाने से सामाजिक वातावरण बिगड़ने का खतरा है। युवकों के पास पोस्टर लगाने की सरकारी अनुमति थी। पोस्टर और वाहन दोनों जब्त कर लिए गये हैं।
- पहले भी लगा चुके हैं ऐसे ही पोस्टर
पुलिस पूछताछ में एक युवक ने अपना नाम राजेश अहिरवार बताया,जो भोपाल के कोलार क्षेत्र का रहने वाला है। उसने बताया कि यह काम उन्हें विपुल पांडे नामक व्यक्ति ने दिया था, जो भोपाल की प्रिंस इंटरप्राइजेस कंपनी के मालिक हैं। निर्देश था कि जबलपुर के गौरीघाट क्षेत्र में ये पोस्टर लगाए जाएं। शनिवार देर रात करीब 1 से 2 बजे के बीच सीएसपी महादेव नगोतिया और थाना प्रभारी सुभाषचंद्र बघेल इन पर कार्रवाई की। पुलिस ने इनके पास से 50 से अधिक पोस्टर जब्त किए हैं। युवकों ने यह भी बताया कि इससे पहले फ्लाईओवर ब्रिज के उद्घाटन के समय भी वे शहर आकर पोस्टर लगा चुके हैं। पोस्टर पर प्रकाशक या कंपनी का नाम नहीं है, जिससे इसकी प्रामाणिकता पर सवाल उठ रहे हैं।
वर्जन
कंपनी की जांच की जाएगी
ये प्रकरण गंभीर है। जिस एजेंसी ने ये पोस्टर लगाने का काम दिया था, उसकी तस्दीक की जा रही है। मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
संपत उपाध्याय,पुलिस अधीक्षक
