पुणे. जनसेवा तब सच्ची बनती है जब वह दिल से निकले और इसी भावना को संजीव रूप दिया संदीप आबा सातव पाटिल ने. महाराष्ट्र के पुणे के खाराडी-वाघोली क्षेत्र की 3000 श्रद्धालु जनता को दो चरणों में पवित्र काशी और अयोध्या धाम की यात्रा करवाकर, उन्होंने न केवल लोगों को आस्था से जोड़ा, बल्कि एकता और संस्कार की भावना भी सशक्त की और अब, दीपावली के पावन अवसर पर, उसी सेवा भावना को आगे बढ़ाते हुए, 5000 से अधिक परिवारों तक राशन वितरण का आयोजन खाराडी पधारे स्टेडियम में किया गया.
इस भव्य आयोजन की प्रमुख उपस्थिति माननीय जगदीश मुळिक जी की रही, जिन्होंने अपने आशीर्वचनों और मार्गदर्शन से सभी का उत्साह बढ़ाया. उनकी गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को और अधिक प्रेरणादायी बना दिया. इस अवसर पर समाज के अनेक वर्गों ने मिलकर जनसेवा के इस उत्सव को साकार किया. हर चेहरे पर मुस्कान, हर घर में उजाला, और हर दिल में आभार की भावना थी.
संदीप आबा सातव पाटिल का यह योगदान केवल आयोजन नहीं, बल्कि जनसेवा, संवेदनशीलता और समर्पण की एक जीवंत परंपरा है, जो समाज के हर कोने में उम्मीद की नई किरण जगाती है. इस पुण्य आयोजन में सीमा तनवर, समीक्षा मिश्रा, मोनिका खेरा और कनिका पांडा ने पूरे मन और समर्पण से उनका सहयोग किया.
