स्टेशन पर फंसी लिफ्ट, लोगों की अटकी सांसें, देखें वडियो



सासाराम।
रेलवे स्टेशन की लिफ्ट में आई खराबी के कारण बुधवार की सुबह अचानक हड़कंप मच गया। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या छः और सात पर लगी लिफ्ट में 7 से 8 लोग फंस गये थे। उन्हें बाहर निकालने में लगभग आधे घंटे से अधिक का समय लग गया। इस दौरान प्लेटफॉर्म पर अफरातफरी दिखी और रेलवे कर्मचारियों को लिफ्ट में फंसे लोगों को बाहर निकालने में काफी परेशानी उठानी पड़ी।

लिफ्ट में फंसे यात्रियों ने बताया कि सात से आठ लोग प्लेटफार्म संख्या 6 पर नीचे आ रहे थे, तभी लिफ्ट अचानक बंद हो गई, जिससे सभी लोग फंस गए। इसमें कुछ महिलाएं एवं बच्चे भी सवार थे। लोगों ने लिफ्ट का दरवाजा खोलने का काफी प्रयास किया, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद रेलवे हेल्पलाइन नंबर पर मदद मांगी गई। जीआरपी के कर्मचारी वहां पहुंचे और फिर कड़ी मशक्कत के बाद सभी लोगों को बाहर निकाला गया।

मामले में सासाराम रेलवे स्टेशन के प्रबंधक प्रवीण कुमार सिन्हा ने बताया कि स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या छः और सात पर लगी लिफ्ट में तकनीकी खराबी के कारण कुछ लोग फंस गए थे, जिन्हें सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। लिफ्ट के खराब होने की जानकारी रेलवे की तकनीकी टीम को दे दी गई है और जल्द ही इसे ठीक कर एक बार फिर यात्रियों के लिए चालू कर दिया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post