13 साल में शादी, 15 में बच्चा !, गार्जियंस पर FIR


कटंगी में मामला दर्ज , मेडिकल अस्पताल में हुई थी जचकी

जबलपुर। 13 साल की उम्र में शादी और 15 साल में बच्चा। ऐसे एक बाल विवाह का मामला सामने आया है, जिसमें प्रसव होने के बाद बालिका के ससुराल और मायके पक्ष पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। यह मामला कटंगी का है, जिसमें माता-पिता और नानी ने बालविवाह का विवाह करा दिया। विवाह के दो साल बाद वह गर्भवती हुई। हाल ही में उसका प्रसव हुआ, तो राज खुला। मामले में कटंगी पुलिस ने किशोरी के माता-पिता और पति, नानी सास समेत और मामा ससुर के ​खिलाफ बाल विवाह प्रतिषेध अ​धिनियम और पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की। मामले में मंगलवार को किशोरी की मां और नानी सास को गिरफ्तार कर लिया है। इस साल का यह तीसरा मामला है।

कटंगी पुलिस ने बताया कि 13 वर्षीय नाबालिग का बाल विवाह 10 जुलाई 2023 को माता-​पिता, नानी, मामा की रजामंदी में कटंगी के एक युवक से शादी करवा दी। विवाह के बाद नाबालिग बतौर पत्नी अपने पति के साथ रहने लगी। वह गर्भवती हुई। पति और नानी सास उसे पास के अस्पताल ले गए, जहां हालत नाजुक होने पर उसे मेडिकल रेफर कर दिया गया। मेडिकल में दस दिन तक भर्ती रहने के बाद उसने शनिवार को बच्चे को जन्म दिया।

 इस दौरान प्रसूता का इलाज करने वाली डॉ. को पता चला कि प्रसूता नाबालिग है। डॉ. ने इसकी सूचना कटंगी पुलिस को दी। कटंगी पुलिस अस्पताल पहुंची। प्रसूता से पूछताछ की, तो पूरे घटनाक्रम से पर्दा उठा। जिसके बाद सोमवार देर रात मामले में प्रकरण दर्ज किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post