एमपी : बेटे ने सब्बल मारकर की माता-पिता की हत्या, पुलिस को लाशों के पास बैठा मिला

सागर. मध्य प्रदेश के सागर जिले के देवरी में एक युवक ने अपने माता-पिता की सब्बल मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी लाशों के पास ही बैठा रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे हिरासत में लिया और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

वारदात देवरी थाना इलाके के धुलतरा गांव में 29 अक्टूबर बुधवार की देर रात की है। पुलिस ने बताया कि गणेश सेन (55) अपनी पत्नी शांतिबाई सेन (52) के साथ टिकरिया चौराहे के पास रहते थे। रात में उनका अपने छोटे बेटे शिवराज सेन से किसी बात पर विवाद हो गया। शिवराज ने सब्बल से हमला कर माता-पिता की हत्या कर दी। दंपती के चीखने की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे। नजारा देखकर डायल 112 को फोन किया।

घर के बाहर सड़क पर पड़े मिले शव

देवरी एसडीओपी शशिकांत सरयाम ने बताया- डायल 112 पर हत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घर के बाहर सड़क पर दंपती के शव पड़े थे। जिन्हें पंचनामा बनाकर अस्पताल भेजा। हत्या के कारणों की जांच की जा रही है। टीआई गजेंद्र सिंह बुंदेला ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लिया है। प्राथमिक पूछताछ में हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। वारदात के सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post