पुलिस के अनुसार नदी मोहल्ला रहली निवासी वार्ड क्रमांक 6 नदी मोहल्ला निवासी रविकांत प्रजापति की बेटी गौरा उर्फ तेजस्विनी उम्र 4 वर्ष आज दोपहर के वक्त घर के सामने खेल रही थी। इस दौरान बजरिया की ओर से आए पिकअप वाहन के चालक ने गौरा को टक्कर मार दी। वाहन की टक्कर लगते ही गौरा उछलकर सामने की ओर गिरी, जिसे कुचलते हुए वाहन निकल गया। हादसे में गौरा के सिर पर गंभीर चोटें आने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। बालिका को कुचलते देख आसपास के लोगों में चीख पुकार मच गई। परिजनों ने बालिका को उठाकर अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद बालिका को मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे, जिन्होने शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर आरोपी वाहन चालक की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है।