सड़क किनारे पसरे अतिक्रमण ने लील ली ' रमेश ' की जिंदगी !, देखें हादसे का लाइव वीडियो



डिलाइट में प्रधान आरक्षक की मौत का मामला, कार चालक थी महिला

जबलपुर। डिलाइट के वेटरनरी कॉलेज के सामने रविवार को हुए हादसे में हनुमानताल पदस्थ प्रधान आरक्षक रमेश जाटव की जिंदगी अतिक्रमण ने लील ली है। हादसा सड़क पर खड़ी कार के गेट खोलने के दौरान हुई थी, जिसमें महिला चालक मौके से गायब हो गई थी। इस हादसे का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि कार चालक के गेट खोलने से रमेश बाइक काट नहीं सका और सामने से आ रहे माल वाहन ने उसे अपना शिकार बनाया था। 

पूरी सड़क पर अतिक्रमण

क्षेत्रीय लोगों के मुताबिक वेटरनरी कॉलेज से लेकर सिविल लाइन चौक के बीच पूरी सड़क पर अतिक्रमणकारी पसरे हुए हैं। इस जगह पर अवैध रूप से वाहनों को पार्क किया जा रहा है। पैदल चलने की जगह नहीं बचती है।

फुटबॉलर था मृतक

मृतक रमेश जाटव।

मृतक रमेश जाटव स्पोटर्स कोटे से पुलिस में भर्ती हुआ था। रमेश सफल पफुटबॉलर था। फुटबॉल में उसकी बेहतर छवि थी। मृतक ने विभाग में रहते हुए कई टूर्नामेंट किए हैं, जिसमें बेहतर प्रदर्शन रहा। रमेश की सेवानिवृति केे अंतिम दिन चल रहे थे। वे सेवाकाल में एसपी के गनमेन भी रह चुके हैं। 



ये बन रहे रोजाना हालात

- कल्चुरी के सामने रोटरी के तीनों ओर अवैध पार्किंग।

- होटल से लेकर वेटरनरी कॉलेज तक पसरे अतिक्रमण। 

- तिराहे पर अवैध पार्किंग के साथ टपरे-ठेलों का जमावड़ा।

- होटल-रेस्टॉरेंट के सामने अवैध पार्किंग से सड़क जाम।

- तिराहे से सिविल लाइन चौक पर पल-पल में जाम।

- स्टेशन से तिराहे मार्ग पर टपरे-गुटियां।

- सड़क के दोनों ओर पार्क किए जा रहे चौपहिया वाहन।

'  दुर्घटना के बाद कारणों की जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी। '

मधुर पटेरिया, सीएसपी, गोहलपुर

Post a Comment

Previous Post Next Post