जबलपुर/कटनी. सिवनी में सामने आये हवाला कांड में पुलिस विभाग की बड़ी किरकिरी होने व सिवनी में पदस्थ एसडीओपी, टीआई सहित 11 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने के बाद अब कटनी जिले के चार पुलिसकर्मियों को आईजी जबलपुर रेंज ने जिले से बाहर तबादला कर दिया है। आरक्षक और प्रधान आरक्षक पद पर तैनात पुलिसकर्मी रविन्द्र दुबे, राजेन्द्र उइके, शिव पटेल और प्रशांत विश्वकर्मा को जिले से बाहर कर दिया गया है।
इनका ट्रांसफर छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, सिवनी और नरसिंहपुर कर दिया गया है। इसके साथ ही तत्काल प्रभाव से पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। जानकारी के मुताबिक इन चारों पुलिसकर्मियों के सट्टा कारोबारियों और हवाला कारोबार से कनेक्शन की चर्चा सामने आ रही है। इस घटना के बाद अब कटनी में पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई से महकमे में हड़कंप मच गया है।
