जबलपुर की हवा फिलहाल ठीक नहीं,वॉकिंग से बचें,घर पर ज्यादा रहें



दीवाली की आतिशबाजी के बाद जबलपुर की वायु गुणवत्ता में गिरावट, इंडेक्स पहुंचा 160 के पास

गुप्तेश्वर में तीन सौ के पार पहुंचा आंकड़ा 


जबलपुर। दीवाली की रात शहर में आतिशबाजी की खूब धूम रही,लेकिन इस धूम-धड़ाके ने जबलपुर की हवा की गुणवत्ता को खास प्रभावित कर दिया। दीवाली यानी सोमवार की रात में ही जबलपुर का एक्यूआई इंडेक्स 130 से बढ़कर 160 के आसपास पहंुच गया। हालाकि, मंगलवार की सुबह ये आंकड़ा 150 से 155 के बीच आया,लेकिन अब जैसे-जैसे आतिशबाजी की धूम बढ़ेगी, ये इंडेक्स तेजी से बढ़ेगा। चिकित्सकों की ओर से सलाह दी गयी है कि सुबह की वॉकिंग से फलहाल परहेज करना चाहिए साथ ही घर से कम ही निकला जाए।  

-6 जगहों पर लगी थीं मशीनें

दिवाली पर जबलपुर की वायु प्रदूषण की स्थिति पर नजर रखने के लिए मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने विशेष तैयारी थी। इस दौरान वायु और ध्वनि प्रदूषण की निगरानी के लिए शहर में 6 स्थानों पर मशीनें लगाई गई हैं। इन स्थानों पर 24 घंटे वायु प्रदूषण के आंकड़ों की मॉनिटरिंग की जा रही है। इनमें, विजय नगर चैक,मढ़ाताल,मौसम विभाग,रामपुर, आधारताल एवं हाईकोर्ट चैक ‘ाामिल है।  प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के जबलपुर कार्यालय के अधिकारियों ने 19 नवंबर तक वायु प्रदूषण के आंकड़ों की रिपोर्ट तैयार कर मुख्यालय भेजी थी,अब इसके अलावा, दिवाली के दिन और बाद के प्रदूषण के आंकड़े भी एकत्र किए जाएंगे।

-प्रदूषण कम करने के उपाय

वाहनों का कम इस्तेमाल करें, सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें एवं कूड़ा और कचरा न जलाएं। इसके अलावा वायु प्रदूषण के कारण शहर में सांस की बीमारियों, हृदय संबंधी समस्याओं और त्वचा की एलर्जी जैसी समस्याएं बढ़ सकती हैं। इसलिए, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और स्वास्थ्य विशेषज्ञ लोगों को मास्क लगाने और सुबह के समय घूमने से बचने की सलाह दे रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post