त्योहार छोड़कर पुरानी रंजिश पर एक-दूसरे की ' पूजा ' !, दोनों पक्षों पर प्रकरण दर्ज


जबलपुर।
दिवाली त्योहार पर अधारताल के सुभाषनगर पर पुरानी रंजिश पर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट की गई है। दोनों पक्षों के लोग त्योहार को छोड़कर मारपीट पर उतारू हो गए थे। पुलिस ने दोनों पक्षों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है।

अधारताल पुलिस ने बताया कि अंजू राजपूत और रमा ठाकुर के गुटों के बीच खासी मारपीट हुई है। पुलिस का कहना है कि अंजू राजपूत ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका एक बेटा एक बेटी है। वह अपनी बेटी के साथ बहन संध्या के घर से वापस आ रही थी। पानी की टंकी के पास मोहल्ले के विष्णु राजपूत, प्रहलाद राजपूत तथा हर्ष उर्फ आर्यन झारिया पुरानी बातों को लेकर गाली गलौज करने लगे। गाली देने से मना करने पर तीनों उससे तथा उसकी बेटी से झूमाझपटी कर हाथ मुक्कों से मारपीट की। उसे एवं उसकी बेटी तथा बहन को हाथ पैर कंधे एवं शरीर में चोटें पहुंचा दी। आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। 

वहीं, रमा ठाकुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका आटो बिट्टू पंडित के घर के सामने खड़ा था। उसी समय मोहल्ला के राहुल के पिता गनेश ठाकुर आया और आटो खड़ी करने की बात को लेकर उसके बेटे विष्णु को गाली गलोज करने लगा। गालियंा देने से मना करने पर गणेश ठाकुर के लड़के राहुल तथा अवधेश ठाकुर आकर हाथ मुक्कों से मारपीट करने लगे। वह एंव उसका बेटा प्रहलाद तथा पति भीकम बीच बचाव करने लगे तो राहुल ने चाकू से अवधेश ठाकुर तथा गणेश ठाकुर ने डंडा तथा पत्थर से मारपीट कर उसको तथा बिष्णु एवं प्रहलाद को चोटें पहुंचा दी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post