जीआरपी ने रेलवे स्टेशन पर दमोह के युवक से गांजा पकड़ा, उड़ीसा से ला रहा था, एक लाख का माल जब्त

शहडोल. जीआरपी ने शहडोल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक 2 से दमोह निवासी एक युवक को गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक पि_ू बैग में रखा 5 किलो से अधिक गांजा बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित कीमत एक लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। यह कार्रवाई नशे के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत की गई है।

पुलिस के अनुसार, पकड़ा गया आरोपी दमोह जिले का निवासी लिलेश नामदेव (25 वर्ष) है। वह उड़ीसा से गांजा लेकर दमोह ले जाने की फिराक में था। जीआरपी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध युवक रेलवे स्टेशन पर मादक पदार्थ के साथ ट्रेन का इंतजार कर रहा है। सूचना मिलते ही जीआरपी थाना प्रभारी एम. झरिया के नेतृत्व में एक टीम ने प्लेटफॉर्म पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान काले रंग का पि_ू बैग लिए एक युवक पुलिस को देखकर घबरा गया। शक के आधार पर उसकी तलाशी ली गई, तो बैग से 5 किलो से अधिक गांजा बरामद हुआ।

आरोपी मौके से गिरफ्तार

जीआरपी थाना प्रभारी एम. झरिया ने बताया कि नियमित जांच के दौरान युवक संदिग्ध हालत में दिखा। गांजा जब्त कर आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आरोपी किसी बड़े गिरोह का हिस्सा तो नहीं है। शुरुआती पूछताछ में युवक ने स्वीकार किया है कि वह उड़ीसा से गांजा लाकर दमोह में बेचने जा रहा था। 

Post a Comment

Previous Post Next Post