75 हजार की रिश्वत लेते प्रधान आरक्षक ट्रे्प


जबलपुर।
सिवनी के नगर परिषद केवलारी में सीसी रोड और नाली निर्माण के ठेकेदार से रिश्वत लेते हुए गुरूवार को प्रधान आरक्षक मनीष कुमार पटवा को लोकायुक्त दल ने ट्रे्प कर लिया है। लोकायुक्त दल ने हवलदार के कब्जे से रिश्वत की राशि जब्त कर ली है।

लोकायुक्त एसपी अंजुलता पटले ने बताया कि नितिन पाटकर सिविल ठेकेदार है। इसने नगर परिषद केवलारी जिला सिवनी में सीसी रोड एवं नाली निर्माण का ठेका लिया था। नितिन पाटकर द्वारा पेटी ठेकेदार राय कंस्ट्रक्शन राहुल राय निवासी सिवनी को कार्य सौंपा था। राहुल द्वारा घटिया काम कर रुपए की धोखाधड़ी आवेदक के साथ की गई। इसकी शिकायत आवेदक द्वारा थाना केवलारी में 8 अक्टूबर को की थी। थाना केवलारी में प्रधान आरक्षक मनीष कुमार पटवा धोखाधड़ी की। एफआईआर करने के एवज में आवेदक से 5,000,00 की मांग कर रहा था। इस रिश्वत में प्रथम किस्त के रूप में पूर्व में आरोपी मनीष कुमार पटवा 25,000 ले चुका था। प्रथम किश्त का सत्यापन उपरांत गुरूवार को आरोपी प्रधान आरक्षक मनीष कुमार पटवा को द्वितीय किस्त के रूप में 75,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा।

टै्र्पिंग दल में दल प्रभारी निरीक्षक उमा कुशवाहा, निरीक्षक राहुल गजभिए, निरीक्षक जितेंद्र यादव, निरीक्षक बृजकिशोर नरवरिया थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post