एसडीएम पहुंचे बरगी गजरथ महोत्सव स्थल, देखें वीडियो



जबलपुर।
बरगी में पंचकल्याणक गजरथ महोत्सव स्थल को देखने गुरूवार को एसडीएम अभिषेक सिंह पहुंचे। एसडीएम ने व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित अफसरों को दिशा-निर्देश दिए। एसडीएम के साथ विभिन्न विभागों के प्रमुख अफसर मौजूद रहे।


बरगी में 5 नवंबर से 11 नवंबर तक होने वाले पंचकल्याणक गजरथ महोत्सव की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जायजा लेने जबलपुर एसडीएम अभिषेक सिंह बरगी पहुंचे थे। इन्होंने गजरथ स्थल का निरीक्षण किया। सभी विभाग के अधिकारियों एवं जैन समाज के लोगों के साथ बैठक कर गजरथ महोत्सव की तैयारियों के संबंध में चर्चा की। विभागों को हर संभव व्यवस्था बनाने निर्देशित किया। गौरतलब है कि बरगी में होने वाले पंचकल्याणक गजरथ महोत्सव आचार्य समय सागर महाराज के सानिध्य में सम्पन्न होने वाला है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post