पुलिस को पूछताछ में महिला ने बताया कि उसका पति रुपए कमाने के लिए अपने दोस्तों को घर पर बुलाता और उसपर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाता था। महिला ने जब पति की घिनौनी मांग का विरोध तो वह गुस्से आगबबूला हो गया और उसने मारपीट कर चाकू से हमला कर दिया। हमले में घायल महिला की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। जिसने महिला को देर रात संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डाक्टरों ने हालत देखते हुए भरती कर लिया। पुलिस ने महिला से पूछताछ के बाद प्रकरण दर्ज कर आरोपी पति की तलाश शुरु कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को पकडऩे संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
Tags
madhya-pradesh