' 5000 ले, मेरे साथ चल ', सुनते ही गुस्से से तमतमाई नर्स ने की थप्पड़ों की बौछार, वीडियो वायरल



जबलपुर।
सरकारी अस्पतालों में नर्सिंग स्टाफ के साथ होने वाली छेड़छाड़ का मामला किसी से छिपा नहीं है। देश भर के सरकारी, गैरसरकारी अस्पतालों में आए दिन ऐसी घटनाएं हो रही हैं। इसमें कुछ मामले तो दबा दिए जाते हैं और कुछ मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे ही एक मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो उत्तराखंड के देहरादून के सीएमआई अस्पताल का बताया जा रहा है, जिसकी 'खबर अभी तक ' पुष्टि नहीं करता है। 

वायरल वीडियो में यह दिखाई दे रहा है कि एक नर्स गुस्से से तमतमाई अस्पताल के ही एक कर्मचारी पर थप्पड़ ही थप्पड़ जड़ रही है। नर्स चीख-चीख कर उससे कह रही है कि उसने ऐसा क्यों कहा है। वीडियो में उसके साथियों की यह आवाज आ रही है कि रात भर से वह नर्स से कह रहा था कि 5000 ले लो और मेरे साथ चलो। जब नर्स के बर्दाश्त के बाहर हो गई तो उसने उसे पकड़कर थप्पड़ जड़ने शुरू कर दिए थे। यह माजरा देखते ही अस्पताल का स्टाफ मौके पर एकत्र हो गया था। गार्ड भी तमाशबीन बन गए थे। मौके पर पिट रहे अधिकारी हाथ जोड़ता नजर आ रहा है। वीडियो में यह साफ सुनाई दे रहा है कि डायल 112 को बुलवाकर उसे सौंप दो। 

Post a Comment

Previous Post Next Post