पुरानी पेंशन बहाल हो, फिटमेंट फॉर्मूला भी चाहिए


डब्ल्यूसीआरएमएस ने कहा,रेल कर्मियों की मांगों को लेकर जारी रहेगा संघर्ष

जबलपुर। वेस्ट सेंटल रेलवे मजदूर संघ के महामंत्री अशोक शर्मा ने आज कहा कि सरकार को पुरानी पेंशन जल्दी से जल्दी लागू करनी चाहिए साथ ही वेतन आयोग में फिटमेंट  फॉर्मूला भी लागू होना चाहिए, जो 2.86 से किसी भी हाल में कम नहीं होना चाहिए। श्री शर्मा ने मीडिया से रू-ब-रू होते हुए उक्ताशय की बात कही। उन्होंने जोर देकर कहा कि संघ के प्रयासों से ही सीएसबीएफ समिति में लेवल 5 तक के रेल कर्मियों की मेधावी बेटियांे को लैपटॉप देने का निर्णय हुआ है। पत्रवार्ता में मंडल सचिव डीपी अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष एसएन शुक्ला,संयुक्त महामंत्री संदीप श्रोती, एवं प्रवक्ता सतीश कुमार की विशेष उपस्थिति रही। 

-जारी रहेगा संघर्ष

संघ के सदस्यों ने कहा कि रेलकर्मियों और उनके परिवारों के हितों के लिए हमारा संघर्ष हमेशा जारी रहेगा और इसके लिए दिल्ली में भी संघ की लड़ाई जारी है। सदस्यों ने कहा कि रेलकर्मियों तक सरकार की योजनाओं का शत.प्रतिशत लाभ पहुंचाना एकमात्र लक्ष्य है। 







 

Post a Comment

Previous Post Next Post