8 घंटे में विजयनगर चौपाटी का सफाया, हटा दिए सैकड़ा भर कब्जे, गुरंदी के बाद ननि की बड़ी कार्रवाई


जबलपुर।
शहर में नासूर बन रहे अतिक्रमणकारियों पर नगर निगम ने शुक्रवार को विजयनगर में ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। अहिंसा चौक के पास बन गई चौपाटी का आठ घंटे के भीतर सफाया कर दिया। नगर निगम और पुलिस ने मिलकर यातायात में बाधक बनने वाले करीब एक सैकड़ा कब्जे नेस्तनाबूत कर दिए हैं। निगम की इस कार्रवाई से रहवासी लोगों ने राहत की सांस ली है। गौरतलब है कि गुरंदी में दो दशक पहले हुई अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के बाद निगम की यह बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है, जिसमें एक साथ इतने ज्यादा अतिक्रमणों को हटा दिया गया है।

नगर निगम का अतिक्रमण विरोधी अमले के साथ पुलिस ने मिलकर अहिंसा चौक से एकता चौक की ओर पसर रहे अतिक्रमणों हो हटा दिया है। इस कार्रवाई में शुरूताअी तौर पर लोगों ने विरोध किया था लेकिन पुलिस की मौजूदगी में मामला संभाल लिया गया था।

बना लिए थे स्थाई ठिकाने, सर्विस रोड पर कब्जा

अहिंसा चौक मुख्य मार्ग और सर्विस रोड के बीच हथियाई गई इस जगह पर स्थाई ठिकानें बना लिए गए थे। इसमें कब्जाधारियों की दुकाने बन गई थीं। ये कब्जे बढ़ते जा रहे थे, जो एकता चौक की ओर बढ़ रहे थे। रहवासी लोगों का कहना था कि इन कब्जों की वजह से कॉलोनी की सर्विस रोड भी दबा दी गई थी। सर्विस रोड पर आना-जाना नहीं होता था। फास्टफूड की दुकानों की वजह से इस जगह पर ही कचरा फेंक दिया जाता था।

कार्रवाई के बाद ये रहे हालात

- एकता चौक की ओर लगे लोहे के डिवाइडर के अंदर कब्जे हटा दिए गए।

- अहिंसा चौक पर कॉलोनी मोड़ से आना-जाना सुगम हो गया।

- कॉलोनी की सर्विस रोड दिखाई देने लगी।

- फ्लैक्स, बोर्ड हटा दिए गए।

- सड़क पर होने वाली पार्किंग से मिली निजात।

Post a Comment

Previous Post Next Post