जबलपुर। अधारताल तिराहे के पास गुरूवार की सुबह कन्हैया होटल में अचानक आग भड़क उठी। आग लगते ही लोगों में भगदड़ मच गई। सूचना मिलते तत्काल फायरबिग्रेड मौके पर पहुंची और आग को काबू किया। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। आग लगने के दौरान धमाके को लेकर चर्चा बनी हुई है।
दमकल कर्मियों ने बताया कि सुबह 8-30 बजे सूचना मिली थी कि अधारताल के कन्हैया होटल में आग लग गई है। सूचना मिलने पर एक गाड़ी मौके पर पहुंचाई गई थी। होटल के किचन में भड़की आग को काबू पाने में दस मिनट लगे थे। बताया गया है कि किचन में आग लगने से अन्य सामग्री पूरी तरह खाक हो गई थी। आग की लपटे होटल में फैल रही थी, लेकिन त्वरित काबू पा लिया गया था।
तेल में लगी थी आग
होटल के किचन में सुबह के समय नाश्ता तैयार किया जा रहा था। कढ़ाई में तेल भरा हुआ था। अचानक वो छलक गया था, जिससे कढ़ाई के तेल में आग लग गई थी, जो पूरे किचन में फैल गई थी।
रहस्य बना धमाका !
क्षेत्रीय लोगों का कहना था कि आग लगने के दौरान धमाका हुआ था, लेकिन आग बुझाने के बाद दमकल कर्मियों ने सिलेंडर की जांच की थी, जो ठीक नजर आया था। यह जरूर था कि किचन में घरेलु गैस सिलेंडरों का इस्तेमाल किया जा रहा था।