भेड़ाघाट-पाटन में सड़क हादसे में गई ड्राइवर की मौत, देखें वीडियो



जबलपुर।
भेड़ाघाट और पाटन में दो अलग-अलग हादसे हो गए हैं, जिसमें भेड़ाघाट हादसे में ड्राइवर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। पाटन के कोनी गांव के पास हादसे में ड्राइवर बाल-बाल बच गया है।

भेड़ाघाट पुलिस ने बताया कि बहदन पुल के पास रोड किनारे खड़े हाइवा में ट्रक क्रमांक एमपी 20 जीए 7907 टकरा गया। हादसे में बिजौरी निवासी चालक भूरा ठाकुर की मौत हो गई है। बताया कि चालक केबिन में इस तरह फंस गया था कि उसकी बॉडी को निकालने में भारी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस का कहना है कि चालक भूरा मक्का लेकर मंडी ले जा रहा था। तभी बहदन पुल के समीप ट्रक अचानक खड़े हुए हाइवा में घुस गया था। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक का केबिन में भूरा बुरी तरह फंस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चालक काफी देर तक केबिन से नीचे आधा लटका रहा लेकिन उसका शव बाहर नहीं निकल पा रहा था। चालक को निकालने में दो घंटे का समय लगा, जिससे उसकी मौत हो गई थी।


कोनी गांव के मोड़ पर ट्र्क पलटा

पाटन के कोनी में भी एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक हरिद्वार से रायपुर जा रहा था। यह ट्र्क पंचवटी भेड़ाघाट बहदन पुल पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ। ट्र्क में आचार और इलेक्ट्रिक सामान लोड था। घायल चालक का कहना था कि मोड़ के पास पहुंचकर ट्रक का प्रेशर पाइप खराब हो गया। ब्रेक नहीं लग पाया और ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि इस मोड़ पर आए दिन हादसे होते रहते हैं, इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से उसमें रेलिंग आदि लगाया जाना चाहिए ताकि बड़े हादसे को रोका जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post