स्पीकर की आवाज को लेकर भिड़े भाई, एक ने दूसरे को मारा चाकू


जबलपुर।
सिंधी केम्प में रहने वाले दो भाईयों के बीच स्पीकर की आवाज कम-ज्यादा करने को लेकर गुरूवार रात विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों मारपीट पर उतारू हो गए और मौके पर एक ने दूसरे को चाकू मार दिया। युवक को गंभीर दशा में मेडिकल पहुंचाया गया।

हनुमानताल पुलिस ने बताया कि मेडिकल से सूचना मिली थी कि मारपीट में घायल सिंधीकेम्प निवासी छोटू कुशवाहा को पहुंचाया गया है। छोटू ने पुलिस को बताया कि वह मजदूरी करता है। गुरूवार दोपहर 2 बजे वह अपने सबसे छोटे भाई छोटू कुशवाहा के साथ जीत जांगड़े के घर में पुताई करके खाना खाने के लिये घर आया था। घर पर मां मायाबाई, पत्नी रोशनी एवं मंझला भाई रामू कुशवाहा थे। मौके पर छोटू ने मंझले भाई राम से कहा कि कहीं पर पुताई का काम लेते हो तो उस काम को पूरा करना चाहिये। यह कहते हुए दोनों भाई आपस में झगडा करने लगे। मंझले भाई रामू ने घर मे रखे स्पीकर की आवाज तेज कर दी। छोटू ने स्पीकर की आवाज कम करने कहा। रामू ने आवाज कम करने से मना कर दिया। फिर दोनों झगडा करने लगे। छोटू ने रामू को 2 थप्पड़ मार दिये। रामू गुस्से में आकर घर से चाकू निकालकर लाया और जान से मारने की नियत से चाकू से हमलाकर छोटू के पेट में मार दिया था। 

Post a Comment

Previous Post Next Post