पुलिस अधिकारियों के अनुसार नारंगी गांव बालाघाट में संजू नामक युवक अपनी पत्नी की तलाश करते हुए ससुराल आ रहा था। रास्ते में ससुर झाड़ूलाल उईके उम्र 75 वर्ष मिल गए, संजू ने पत्नी व सास के बारे में पूछा लेकिन ससुर झाडूलाल ने कोई जबाव नहीं दिया। जिससे गुस्साए संजू ने एक घर के सामने गड़ा बैल का खूंटा उखाड़कर झाड़ूलाल पर हमला कर दिया। इसके बाद दामाद संजू ने झाडूलाल का गला पकड़कर रोड पर पटक दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। शोर सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर आ गए, जिन्होने वृद्ध के मुंह में पानी डाला लेकिन शरीेर में कोई हरकत नहीं हुई। खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने झाड़ूलाल को अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दामाद संजू राउत के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है।
बेटी से की थी लव-मैरिज-
मलाजखंड के देवरी में रहने वाले संजू उईके ने झाड़ूलाल उईके की तीसरी बेटी मनीषा से प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद से वह अपने ससुराल नारंगी में ही रहता था। नारंगी में मंडई के दौरान संजू का अपनी पत्नी मनीषा से विवाद हो गया था, जिसपर मनीषा पति का घर छोड़कर किसी अन्य गांव चली गई थी।
Tags
balaghat