मोदी कैबिनेट ने आठवें वेतन आयोग को दी मंजूरी, 50 लाख कर्मचारियों को मिलेगा फायदा

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज मंगलवार 28 अक्टूबर को 8वें केंद्रीय वेतन आयोग के अगले चरण को मंज़ूरी दे दी। सरकार के इस फैसले से लाखों सरकारी कर्मचारियों को फायदा होगा। मंत्रिमंडल ने 8वें वेतन आयोग के लिए संदर्भ शर्तों (टीओआर) को भी मंज़ूरी दे दी।

50 लाख कर्मचारियों को मिलेगा फायदा

प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 8वें केंद्रीय वेतन आयोग की कार्य-अवधि को मंज़ूरी दे दी है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि 8वें केंद्रीय वेतन आयोग की संरचना, कार्य-अवधि और समय-सीमा को प्रधानमंत्री द्वारा मंज़ूरी दे दी गई है। यह एक अत्यंत महत्वपूर्ण निर्णय है। आयोग की सिफ़ारिशें रक्षा सेवा कर्मियों सहित लगभग 50 लाख केंद्र सरकार के कर्मचारियों और लगभग 69 लाख पेंशनभोगियों को कवर करेंगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post