आपके रक्तदान से मुस्कुरा सकती हैं कई जिंदगियां


 सिख नारी मंच द्वारा वृहद रक्तदान शिविर 5 नवम्बर को

जबलपुर। रक्तदान ही एक ऐसा पुण्य कार्य है,जिसके जरिए आप किसी को जिदंगी की मुस्कुराहट दे सकते हैं। कुछ ऐसा ही आयोजन करने जा रहा है जबलपुर का सिख नारी मंच। श्री गुरु नानक साहिब जी के पावन प्रकाश पर्व एवं धनश्री गुरु तेग बहादुर साहिब की 350 वें शहीदी शताब्दि वर्ष के उपलक्ष्य मंे 5 नवम्बर को सिख नारी मंच के तत्वावधान में सदर के गैरिसन मैदान मंे वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा  है। इस आयोजन में प्रातः11 बजे से सायं 4 बजे तक रक्तदान किया जा सकेगा। रक्तदान डॉक्टरों की निगरानी मंे किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि मंच द्वारा वर्ष भर समाजसेवा से जुड़ी विविधि गतिविधियां आयोजित की जाती हैं। 


Post a Comment

Previous Post Next Post