घटनास्थल का वायरल चित्र। फाइल फोटो
दिग्गज राजनीतिक पार्टियों का मामला होने होने से पुलिस बैकफुट पर
जबलपुर। कांचघर-दशहरा चल समारोह के दौरान हुए हवाईफायर में पुलिस के हाथों वारदात के फुटेज आ चुके हैं। ये फुटेज चौराहे पर लगे सीसीटीवी और वायरल हुए वीडियो के हैं, लेकिन ताज्जुब तो यह है कि चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के पास शूटरों का कोई सुराग नहीं आया है। गौरतलब है कि इस गोलीबारी में दो राजनीति पार्टियों का दबदबा रहा, जिससे पुलिस भी बैकफुट पर आ गई है, जबकि सूत्र कहते हैं कि गोली चलाने वाले लोग पुलिस की नजर में हैं लेकिन न जाने क्यों पुलिस के इस मामले में कार्रवाई करने में हाथ कांप रहे हैं। हालांकि पुलिस दावा कर रही है कि फुटेज के आधार पर तस्दीक कर रही है।
ये रहा मामला
कांचघर चौराहे पर सड़क के दोनों ओर भाजपा-कांग्रेस के स्वागत मंच लगे हुए थे। दोनों ओर कार्यकर्ताओं का जमावड़ा रहा। शुक्रवार-शनिवार की दम्यानी रात चल समारोह के दौरान एक दुर्गा प्रतिमा गुजर रही थी। तभी दोनों ओर के कार्यकर्ताओं में विवाद हो गया था। तीखी झड़प के बाद स्थिति बेकाबू हो गई थी। मौके पर धक्का-मुक्की, मारपीट के बाद हवाईफायर किए गए थे। इससे पूरे क्षेत्र में भगदड़ की स्थिति बन गई थी। पुलिस ने दोनों पार्टियों के समर्थकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था।