पुलिस अधिकारियों के अनुसार ग्राम अतरसुमा में रहने वाले मुकेश चनपुरिया पेशे से किसान है। वे रात 12 बजे के लगभग खाना खाने के बाद घर से टहलने के लिए निकले थे। इसके वे घर वापस नहीं आए, जिससे परिजन चितिंत हो गए, उन्होने अपने स्तर पर तलाश की लेकिन कहीं पता न चला। आज सुबह गांव के लोगों ने मुकेश का शव खेत के किनारे देखा तो परिजनों को खबर दी। खबर मिलते ही परिजनों सहित गांव के कई लोग पहुंच गए। जिनकी सूचना पर पुलिस अधिकारी भी आ गए। परिजनों का कहना था कि मुकेश के पैर में चोट के निशान है, जिससे ऐसा लगा रहा है कि मुकेश की हत्या कर लाश को खेत के किनारे फेंका गया है। वहीं पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट में जो भी तथ्य सामने आएगे उस आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। पुलिस अब इस बात का भी पता लगा रही है कि घर से निकलने के बाद मुकेश किन किन लोगों से मिले है।