भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक सड़क धंस गई जिससे बड़ा गड्ढा बन गया है। इसके कारण आवागमन बंद कर दिया गया है और वाहनों को डायवर्ट किया गया है। सड़क धंसने और बड़ा गड्ढा बनने की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा यातायात बंद कराया।
सोमवार 13 अक्टूबर को दोपहर करीब 12.30 बजे रोड धंसी। राजधानी भोपाल के पास इंदौर से सागर को जोडऩेवाली रोड का करीब 100 मीटर का हिस्सा धंस गया। संयोगवश हादसे के समय वहां से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था। फिलहाल क्षतिग्रस्त रोड पर वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया है।
सूखी सेवनिया के पास बिलखिरिया की ओर से आने वाले कल्याणपुर गांव रेलवे ब्रिज से करीब 100 मीटर आगे यह हादसा हुआ। यहां पुल की सड़क धंस गई है। यह सड़क मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कार्पोरेशन के अंतर्गत आती है। पहले एनएचएआई की सड़क होने की बात सामने आई थी जिसका अधिकारियों ने बाकायदा स्पष्टीकरण जारी कर खंडन किया।
यह सड़क मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कार्पोरेशन यानि एमपीआरडीसी की है। पहले एनएचएआई की रोड होने की सूचना आई थी जिसके बाद स्पष्टीकरण जारी किया गया। एनएचएआई अधिकारियों के अनुसार जहां ये घटना हुई वह हिस्सा हमारे अधिकार क्षेत्र का नहीं है।