जबलपुर। मध्यप्रदेश सरकार ने जिले के 425 वेयर हाउसों का 130 करोड़ रूपए दबा लिया है। वेयर हाउस मालिकों का सालों से किराया पेंडिंग है। किराया नहीं देने की वजह से व्यापारियों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। व्यापारियों की दलील है कि कई बार इनसे बातचीत की गई है लेकिन हर बार कोई न कोई बहाना करके मामला टाल दिया जाता है। इससे परेशान होकर व्यापारियों ने गुरूवार को कृषि उपज मंडी में मौन धना दिया हुआ है।
धरना स्थल पर व्यापारियों का कहना था कि सरकार हर सीजन में फसल रखवाती चली गई है लेकिन उसका भुगतान नहीं किया गया है। भुगतान के समय हर समय कोई न कोई बहाना बना दिया जाता रहा। व्यापारियों का कहना था कि कुछ वेयरहाउस में घोटाला हुआ है, इससे सरकार ने सभी का भुगतान रोक दिया है, जबकि विवादित वेयरहाउस का भुगतान रोककर अन्य लोगों को पैसा दिया जा सकता है लेकिन शासन ने यह नहीं किया है।