नर्मदापुरम। नर्मदापुरम के रोहना गांव में सनसनीखेज घटनाक्रम सामने आया है। यहां पर आए दिन मारपीट किए जाने से परेशान होकर महिला ने हंसिया से अपने पति की गर्दन काटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद लाश को खेत में फेंका और पांच बच्चों को लेकर मायके भाग गई। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी महिला को उसके मायके से गिरफ्तार कर लिया है। महिला का कहना है कि पति राजू द्वारा शराब के नशे में की जाने वाली मारपीट से वह तंग आ चुकी थी।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार हरदा जिले के सिराली गांव में रहने वाला राजू धुर्वे ने सात वर्ष पहले सेवंतीबाई नामक महिला से प्रेम विवाह किया था। विवाद के बाद अपने गांव में ही रहता था लेकिन काम के सिलसिले में करीब एक माह पहले अपनी पत्नी सेवंतीबाई उम्र 28 वर्ष व पांच बच्चों को लेकर रोहना गांव आ गया। यहां पर वह सुधीर चौहान के खेत में मजदूरी करने लगा। शराब पीने का आदि राजू आए दिन नशे में अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता रहा। यहां तक कि बच्चों के साथ भी मारपीट करने लगा। आए दिन की मारपीट से परेशान हो चुकी महिला सेंवती ने राजू की हत्या करने की ठान ली। दो दिन पहले राजू धुर्वे शराब पीकर आया और गाली गलौज कर मारपीट करने लगा। जिससे गुस्साई सेवंतीबाई ने उस वक्त तो कुछ नहीं कहा लेकिन सुबह चार बजे जब पति राजू गहरी नींद में था, उस वक्त हंसिया निकालकर राजू की गर्दन काटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद लाश को घसीटते हुए खेत में ले जाकर फेंक दिया। घर लौटकर फैले खून को साफ किया और पांच बच्चों को लेकर हरदा जिले के सिराली गांव स्थित मायके चली गई थी। दूसरे दिन करीब 11 बजे खेत मालिक का बेटा अमरूद तोडऩे गया था तो उसने धान की फसल के बीच लाश देखी तो पिताको खबर दी। लाश मिलने की खबर पाते ही गांव के कई लोग पहुंच गए, यहां तक कि पुलिस अधिकारी भी पहुंच गए। मृतक की पहचान राजू धुर्वे के रुप में की गई। पुलिस की टीम घर पहुंची तो पत्नी सेवंती गायब थी। पुलिस ने आज सेवंतीबाई को उसके मायके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को पूछताछ में आरोपी पत्नी सेवंती ने बताया कि मेरे बच्चे बीमार हैं, उनके इलाज के लिए खेत मालिक से 500 रुपए उधार लिए थे। इन रुपयों से पति ने शराब पी ली और फिर रात में मारपीट की। इस दौरान मैंने सोचा कि मेरा जीवन तो वैसे भी खराब हो ही गया है। बच्चों का जीवन खराब नहीं होने दूंगी। प्रताडऩा तंग आकर तड़के 4 बजे उठी। पति सो रहा था। मैंने हंसिए से गले पर वार कर दिया। गले की नली कटने से वो तत्काल मर गया। फिर घर के पास ही लाश ले जाकर फेंक दी। उजाला होने पर खेत मालिक को यह कहकर बस से हरदा चली गई कि पति कहीं चला गया है। मैं भी सिराली जा रही हूं।घर की साफ-सफाई देख पुलिस को हुआ संदेह-
पुलिस जब मौके पर पहुंची तो देखा कि घर में पोंछा लगा हुआ था। सारे बर्तन साफ थे। कमरे का फर्श गीला था। उस पर पैरों के निशान थे। इससे पुलिस को शक हुआ कि हत्या घर में ही की गई है। एफएसएल टीम की जांच में खून के निशान भी मिले। समझते देर नहीं लगी कि हत्यारा कौन है।
मायके में कच्चे मकान से महिला को पकड़ा गया
पुलिस शक के आधार पर सेवंतीबाई के मायके सिराली के नीमढाना गांव पहुंची। वह अपने चार बच्चों के साथ एक कच्चे मकान में मिली। उसका दो साल का बेटा पहले ही ससुराल वाले लेकर चले गए थे। पुलिस को देखते ही वह घबरा गई और रोने लगी। आज गुरुवार को पुलिस महिला को नर्मदापुरम लेकर आई। उसे थाने में रखा गया है। उसके साथ उसका दो महीने का बेटा भी था।