छठ पूजा पर पश्चिम मध्य रेलवे ने प्लेटफॉर्म का माहौल बदला..., गूंजे भक्ति गीत, देखें वीडियो



जबलपुर।
छठ पूजा पर पश्चिम मध्य रेलवे  ने यात्रियों के सुखद अनुभव के लिए माहौल बदल दिया है। पमरे के रेलवे स्टेशनों पर सतत भक्ति गीत गूंज रहे हैं। रेलवे स्टेशनों पर छठ गीतों का प्रसारण शुरू किया है। रेलवे की इस पहल का उद्देश्य यात्रियों को उनके सफर के दौरान भक्ति, उत्सव और सांस्कृतिक अनुभूति प्रदान कर रहा है।

रेल प्रबंधन के मुताबिक रेल मंडल के विभिन्न प्रमुख स्टेशन जबलपुर, मदन महल, नरसिंहपुर, पिपरिया, कटनी, सतना, मैहर, सागर, दमोह, ब्योहारी, वरगवां एवं रीवा पर छठ गीत गूंज रहे हैं। यात्री घर और संस्कृति की सुगंध का अनुभव कर रहे हैं। इन भक्ति गीतों ने रेलवे स्टेशनों पर एक पवित्र और उल्लासपूर्ण वातावरण का निर्माण किया है। रेल प्रशासन का यह प्रयास  है कि छठ पूजा की आध्यात्मिकता और सांस्कृतिक एकता का संदेश भी प्रसारित हो।

Post a Comment

Previous Post Next Post