छिंदवाड़ा में एक और मेडिकल स्टोर का ड्रग लाइसेंस निरस्त, कोल्ड्रिफ सिरप बेचने का नहीं रखा रिकॉर्ड..!

 

छिंदवाड़ा। एमपी के छिंदवाड़ा में कोल्ड्रिफ मामले में खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा गठित जांच दल ने आज सघन जांच करते हुए आशीर्वाद मेडिकल स्टोर, छोटी बाजार छिंदवाड़ा का ड्रग लाइसेंस निरस्त कर दिया। जांच दल ने पूर्व में दुकान का निरीक्षण किया था। जिसमें औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 तथा नियमावली 1945 के तहत अनियमितताएं पाई गई थीं। 

                        विशेष जांच दल ने निरीक्षण के दौरान संचालक द्वारा मिलावटी औषधि कोल्ड्रिफ सिरप से संबंधित विक्रय रिकॉर्ड प्रस्तुत नहीं किया गया था। इस गंभीर लापरवाही के चलते दुकान को तत्काल सील बंद किया गया था। बाद में फर्म संचालक द्वारा कारण बताओ नोटिस का जवाब दिया गया, लेकिन विभाग ने उसे असंतोषजनक पाया। इसके बाद विभाग ने आशीर्वाद मेडिकल स्टोर का ड्रग लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है। आदेश की प्रति दुकान पर चस्पा कर दी गई है।


Post a Comment

Previous Post Next Post