जबलपुर। माढ़ोताल में विसर्जन जुलूस में ईश्वर प्रसाद वंशकार को ठिकाने लगाने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये आरोपी पाटन बायपास से फरार होने के इरादे से छिपे हुए थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात मे प्रयुक्त पाइप, डंडे जब्त कर लिए हैं।
माढ़ोताल पुलिस ने बताया कि हत्या के आरोप में माढ़ोताल निवासी शुभम उर्फ शिवम चक्रवर्ती, राज भट्ट, अरुण भट्ट, अरुण चढार उर्फ जैन को पकड़ा है। पुलिस का कहना था कि वारदात के बाद चारों आरोपी भागने के फिराक में थे। पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली थी, जिससे तुरंत छापा मारा गया और घेराबंदी करके आरोपियों को पकड़ा था।
ये रहा मामला
राजीवगांधी नगर में रहने वाले ईश्वर प्रसाद वंशकार को 5 अक्टूबर की रात विसर्जन जुलूस के दौरान लोहे का पाइप, लाठी मारकर चारों आरोपियों ने गंभीर रूप से घायल कर दिया था। पिता को लेकर उसका बेटा देव मेडिकल इलाज के लिए पहुंचा था, जहां डॉक्टरों ने ईश्वर की चिकित्सीय जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया था। मृतक की मौत को लेकर क्षेत्रीय लोगों ने धरना देकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी।