9 साल की बालिका को बंधक बनाकर रेप, आटो चालक ने की दरिंदगी..!

 

रीवा। एमपी के रीवा स्थित चोरहटा में सनसनीखेज घटनाक्रम सामने आया है। यहां पर आटो चालक ने 9 साल की बालिका को बंधक बनाकर रेप किया है। आटो चालक की धमकियों से घबराई बालिका ने पहले तो किसी को कुछ नहीं बताया।   लेकिन हालत बिगडऩे पर मां के पूछने पर घटनाक्रम की जानकारी दी। जिसपर मां ने आज थाना पहुंचकर पुलिस को शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी आटो चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

                                   पुलिस अधिकारियों के अनुसार चोरहटा के करहिया मंडी क्षेत्र में रहने  वाली 9 साल की बालिका अपनी मां सहित अन्य परिजनों के साथ कबाड़ बीनने का काम करती रही। कुछ दिन पहले जब बालिका कबाड़ बीन रही थी। इस दौरान आटो चालक ने मौका पाकर बालिका को पकड़ा और सूनसान जगह पर ले गया। जहां पर बालिका को बंधक बनाकर करीब एक घटना तक रेप किया। इसके बाद आटो चालक ने बालिक को धमकी देते हुए भगा दिया। घटना से दहशतजदा बालिका ने घर में किसी को भी कुछ नहीं बताया। लेकिन घटना के बाद से बालिका की हालत बिगडऩे लगी। बेटी की हालत बिगड़ते देख मां ने पूछा, जिसपर बालिका ने घटनाक्रम के बारे में बताया। घटना की सच्चाई पता चलने पर मां अपनी बेटी को लेकर थाने पहुंची। मासूम के बयानों के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आटो चालक को सरगर्मी से तलाश करते हुए बंदी बना लिया। पुलिस को पूछताछ में आरोपी ने कहा कि वह अत्यधिक नशे में था और नशे में रहने के कारण उसने इस वारदात को अंजाम दिया है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post