जबलपुर. मध्यप्रदेश हाई कोर्ट की जबलपुर मुख्य खंडपीठ समेत इंदौर और ग्वालियर खंडपीठ में शनिवार, 19 अक्टूबर से 9 दिन का दीपावली पर्व के चलते अवकाश शुरू हो गया है। अब 27 अक्टूबर से फिर से नियमित मामलों की सुनवाई शुरू होगी।
छुट्टी के दौरान अति आवश्यक मामलों की सुनवाई के लिए स्पेशल बेंच बैठ सकती है, लेकिन इसको लेकर अब तक कोई आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि कुछ जरूरी केसों की सुनवाई के लिए कुछ बेंच कार्यरत रहेंगी। हजारों केस अब छुट्टी के बाद सूचीबद्ध किए जाएंगे।