नई दिल्ली. हिंद महासागर में भारतीय नागरिकों को ले जा रही एक नाव दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में तीन भारतीयों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग अब भी लापता हैं। उनकी तलाश के लिए बचाव अभियान जारी है। यह हादसा शुक्रवार को मोजाम्बिक के बीरा पोर्ट के पास हुआ। मोजाम्बिक में भारतीय दूतावास के अनुसार, नाव में एक टैंकर के क्रू मेंबर सवार थे, जिन्हें रोजाना की तरह ऑपरेशन ट्रांसफर के लिए टैंकर पर ले जाया जा रहा था। तभी अचानक नाव पलट गई, जिससे यह हादसा हुआ।
दूतावास ने बताया कि नाव में कुल 14 भारतीय नागरिक सवार थे। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। भारतीय दूतावास ने कहा कि दुर्भाग्यवश इस हादसे में कुछ भारतीयों की जान चली गई और कुछ लापता हैं। हम मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं और पीडि़त परिवारों को हरसंभव मदद दी जाएगी।
दूतावास के अनुसार, हादसे के बाद 5 भारतीयों को सुरक्षित बचा लिया गया, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में उसका इलाज जारी है। स्थानीय प्रशासन और भारतीय दूतावास की टीम 5 लापता नागरिकों की तलाश में लगी है। राहत और बचाव अभियान अभी भी जारी है। दूतावास ने कहा कि पूरे ऑपरेशन पर लगातार नजर रखी जा रही है और स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय किया जा रहा है ताकि लापता भारतीयों का जल्द पता लगाया जा सके।