पाकिस्तान के एयर स्ट्राइक में 3 अफगानी क्रिकेटरों की मौत, टी-20 सीरीज से हटा अफगानिस्तान

काबुल. पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सीमा क्षेत्र में हालात एक बार फिर तनावपूर्ण हो गए हैं। दोनों देशों ने शुक्रवार को 48 घंटे के युद्धविराम को आपसी सहमति से आगे बढ़ाने का निर्णय लिया था, लेकिन कुछ ही घंटों बाद स्थिति बिगड़ गई। पकिस्तान के हवाई हमले में 3 अफगानी क्रिकेटर्स की भी मौत हो गई है. जिससे स्थिति काफी नाजुक हो गई है.

तालिबान ने पाकिस्तान पर आरोप लगाया है कि उसने अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में हवाई हमले किए हैं। बताया जा रहा है कि डूरंड रेखा के पास स्थित कई इलाकों को निशाना बनाया गया, जिनमें उरगुन जिला भी शामिल है। इन हमलों में अफगानिस्तान के तीन क्रिकेट खिलाडिय़ों- कबीर, सिबगातुल्ला और हारून की मौत हो गई। कुल आठ लोगों की जान गई और सात अन्य घायल हुए।

सूत्रों के मुताबिक, ये खिलाड़ी पक्तिका की राजधानी शराना में एक मैत्री मैच खेलकर अपने घर लौटे थे। वापसी के बाद उरगुन में एक सभा के दौरान उन पर हमला हुआ। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस घटना को देश के खेल जगत के लिए बड़ी क्षति बताया और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

पाक के साथ टी-20 सीरिज की रद्द

इस दुखद घटना के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नवंबर के अंत में प्रस्तावित त्रिकोणीय टी20 सीरीज से, जिसमें पाकिस्तान भी हिस्सा लेने वाला था, अपना नाम वापस लेने का निर्णय लिया है। बोर्ड ने कहा कि यह समय शोक और एकजुटता का है, न कि क्रिकेट खेलने का। बोर्ड ने अपने बयान में ईश्वर से प्रार्थना की है कि दिवंगतों को शांति प्रदान करे, घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले और परिवारों को इस कठिन घड़ी में धैर्य और शक्ति मिले।

Post a Comment

Previous Post Next Post