किसान के घर से 7 लाख नकद और जेवरात का सफाया, पहली मंजिल से कूदकर भागा चोर


जबलपुर।
गोसलपुर के कैथरा गांव में एक किसान के घर में गुरूवार की रात एक चोर ने घर में रखे 7 लाख नकद और जेवरात का सफाया कर डाला। परिजनों की सुगबुगाहट होते ही अज्ञात चोर घर की पहली मंजिल से कूदकर रात के अंधेरे में भाग गया। मामले की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस चोरी प्रकरण में संभावित संदिग्धों की छानबीन कर रही है।

गोसलपुर पुलिस ने बताया कि कैथरा निवासी अवधेश पटेल ने रिपेार्ट दर्ज कराई कि किसानी करता है। गुरूवार रात उसके पिता हरदास पटेल घर में सो रहे थे। रात लगभग 12 बजे निस्तार करने के बाद फिर से बिस्तर पर जाकर सो गये थे। रात लगभग 2-30 बजे अचानक खट-खट की आवाज कमरे से आयी, तो पिता की नींद खुली। पिता ने अंदर का दरवााज खोलने की कोशिश की तो अंदर से चटकनी लगी थी। पिताजी चोर-चोर चिल्लाते हुये छत पर गये। उसी समय कोई अज्ञात व्यक्ति उन्हें छत की तरफ भागते दिखा और वह पहली मंजिल से कूदकर भाग गया।  पिता ने फोन कर उसे बताया। वह सिहोरा वाले घर में था। अवधेश रात मे अपने घर आया। अंदर जाकर देखा, कमरे में रखी आलमारी का लॉक टूटा था। सामान फैला था। पेटी उठाकर पटैाहा के उपर ले जाकर लॉक तोड़कर सामान फैलाया और चैक किया तो उसमें रखा सोने का झाला, 2 माला, अंगूठी, पंचाली, टाप्स, 2 हार, 1 लोंग, कुल सोने के जेवर लगभग साढे चौदह तोला, चांदी के 1 किलो वजनी छल्ला कड्डोरा , 1 जोड़ी पायल 15 तोला, 1 जोड़ी पायल 6 तोला, 6 चूड़ी और नगद 7 लाख रूपये आलमारी एवं पेटी में नहीं थे। 

थाना रांझी में बजरंग नगर निवासी मंगला कुरील ने रिपेार्ट दर्ज कराई कि वह परिवार सहित घर में ताला लगाकर वैष्णोदेवी दर्शन करने गये थे। 25 अक्टूबर को उसकी चचेरी बहन भारती कुरील का फोन आया। उसने बताया कि तुम्हारे घर का दरवाजा खुला है। दरवाजा टूटा दिख रहा है। गुरूवार की रात उसने लौटकर देखा तो दरवाजे का सेंटर लॉक टूटा था। आलमारी में रखे कोट की जेब में चांदी की पायल, नगदी 26 हजार रूपये, टेबल पर रखा लेपटाप गायब था।

Post a Comment

Previous Post Next Post