ओएफके के सेक्शन ए-1 में हादसा, इलेक्ट्रो प्लेटर की अंगुली कटी


जबलपुर।
आयुध निर्माणी खमरिया के सेक्शन ए-1 में काम करने के दौरान शुक्रवार को इलेक्ट्रो प्लेटर की अंगुली मशीन की चपेट में आकर कट गई। सेक्शन में लहुलुहान हुए कर्मचारी को तत्काल निर्माणी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे निजी अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है।फैक्ट्री कर्मचारियों के मुताबिक इलेक्ट्रो प्लेटर सुभाष आलम मशीन पर काम कर रहे थे। प्लेट कटिंग के दौरान अचानक उसका हाथ मशीन में आ गया। मौके पर उसने हाथ पीछे खींचा था लेकिन उसकी एक अंगुली मशीन के कटर में आ गई थी। पल भर में उसके हाथ की अंगुली कटकर अलग हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही मौजूद कर्मचारियों ने उसके हाथ में टाइट पट्टी बांधी और बेसुध हो रहे कर्मचारी को तत्काल इलाज के लिए निर्माण अस्पताल ले गए थे। फैक्ट्री प्रशासन इस मामले की जांच में जुट गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post