7 घंटे चला महिलाओं का ड्रामा !, अनैतिक कृत्य का आरोप, देखें वीडियो


पुलिस पूछताछ के लिए मकान मालिक और किराएदार को थाने

जबलपुर। चेरीताल की सरस्वती कॉलोनी में बुधवार की सुबह से लेकर दोपहर तक कॉलोनी की महिलाओं का ड्रामा चलता रहा। महिलाओं की शिकायत पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने मौके पर जांच की और पूछताछ के लिए संदिग्ध मकान मालिक और किराएदार को थाने ले आए।


कॉलोनी के हनुमान मंदिर के पीछे रहने वाली महिलाएं बुधवार की सुबह से ही एकत्र होकर हो-हंगामा करने लगी। इन महिलाओं का आरोप था कि यहां रहने वाले एक मकान मालिक और किराएदार अनैतिक कृत्य में लिप्त हैं। इनकी वजह से वे अपने घर में सुरक्षित नहीं हैं। इस आशय संबंधी एक पत्र पुलिस को दिया गया। महिलाओं का आरोप था कि इनके घर में दिनभर लोगों का आना-जाना लगा रहता है। इसका विरोध किए जाने पर दोनों झूठे मामले में फंसाने की धमकी देते हैं। 


महिलाओं का हंगामा सुनकर पूर्व पार्षद मदन लारिया मौके पर पहुंचे थे। उस दौरान पुलिस दल के पहुंचने पर महिलाओं ने हकीकत बताई। कॉलोनीवासियों की सुनने के बाद पुलिस दोनों को पूछताछ के लिए थाने ले आई।

- महिलाओं के आवेदन के आधार पर मकान मालिक और किराएदार महिला को पूछताछ के लिए थाने बुलाया है। मामले की जांच की जा रही है।

मानस द्विवेदी, थाना प्रभारी, कोतवाली


Post a Comment

Previous Post Next Post