66 फेरे सारनाथ एक्सप्रेस रद्द, ' कोहरे ' को देखते रेलवे ने लिया फैसला


रायपुर।
रेलवे ने ठंड के मौसम में कोहरे की आशंका को देखते हुए सारनाथ एक्सप्रेस को तीन माह में 66 फेरे रद्द करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 1 दिसंबर 2025 से 15 फरवरी 2026 के बीच विभिन्न तिथियों में दोनों दिशाओं में रद्द रहेगी। इस कारण प्रयागराज, बनारस और छपरा जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

उत्तर पूर्व रेलवे के अनुसार 15159/15160 छपरा-दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस को घने कोहरे की आशंका के चलते कुछ विशेष तिथियों में परिचालन स्थगित किया गया है। निर्धारित तिथियों के अलावा ट्रेन अपनी पूर्व निर्धारित समय सारिणी के अनुसार चलती रहेगी।

सारनाथ एक्सप्रेस रद्द तिथियां

छपरा-दुर्ग 

दिसंबर: 1, 3, 6, 8, 10, 13, 15, 17, 20, 22, 24, 27, 29, 31

जनवरी: 3, 5, 7, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28, 31

फरवरी: 2, 4, 7, 9, 11, 14

दुर्ग-छपरा 

दिसंबर: 2, 4, 7, 9, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28, 30

जनवरी: 1, 4, 6, 8, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27, 29

फरवरी: 1, 3, 5, 8, 10, 12, 15

Post a Comment

Previous Post Next Post