यूपी के सुल्तानपुर में बड़ा हादसा : लगातार कई धमाकों से तीन घर तबाह, 12 लोग गंभीर घायल

 
सुल्तानपुर।
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के गंगेव मियागंज गांव में आज बुधवार 15 अक्टूबर की सुबह एक भीषण विस्फोट से हड़कंप मच गया। नजीर अहमद के पक्के मकान में तेज धमाके के साथ हुए विस्फोट ने पूरे इलाके को दहला दिया। 

धमाके की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि पूरा मकान खंडहर में तब्दील हो गया, जबकि आसपास के दो मकानों को भी भारी नुकसान पहुंचा। धमाके की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस हादसे में मलबे में दबकर 12 लोग घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों और राहत दलों की मदद से बाहर निकाला गया।

सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस की टीमें मौके पर पहुंची। राहत-बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को सीएचसी जयसिंहपुर ले जाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर रेफर किया गया। घटनास्थल पर बारूद की गंध और सुतली बम के अवशेष मिलने से बम विस्फोट की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने इलाके को सील कर जांच शुरू कर दी है।

लगातार होते रहे धमाके

नजीर अहमद के मकान में हुए धमाके से उनकी पत्नी जमातुल निशा, बेटे मो अनीस, नूर मोहम्मद, शाहिल, सोहेल, मो. अनीस, सानिया बानो, खुशी पुत्री अनीस, सहाना पत्नी अनीस घायल हैं। विस्फोट इतना खतरनाक था कि पड़ोसी अब्दुल हमीद, गुड्डू वर्मा व लक्ष्मी प्रसाद का मकान भी तबाह हो गया। लक्ष्मी ने बताया कि धमाके रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। एक के बाद एक धमाके होते रहे, जिससे छत और दीवार टूट गई है। सामान को भी नुकसान हुआ है।

Post a Comment

Previous Post Next Post